हाथरस, मई 1 -- फोटो- 44- घायल ममता को देखते परिजन। फोटो- 45-46- घायलों का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में होता उपचार। अनियंत्रित होकर पलटा लोडर मैजिक, 18 घायल - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड हतीसा पुल के निकट हुआ हादसा - सादाबाद के गांव नगला मया से भांजी की शादी में भात लेकर इगलास के गांव सहारा जा रहे थे लोडर सवार - हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार, पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़-आगरा हाइवे पर हतीसा पुल के निकट महिला-पुरुष व बच्चों से भरी लोडर मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग व पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर घायलों के परिवार के लोग भी आ गए। सभी घायलों को उपचार दिया गया। ल...