हापुड़, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय राजमार्ग9 पर रविवार को गाजियाबाद से हापुड़ की ओर जा रही पिकअप पिलर नंबर 84 के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में चालक घायल हो गया, जबकि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम बिरियाकला निवासी संजीव पिकअप में एयर कंप्रेसर लेकर गाजियाबाद से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नगर के पास पहुंचा तो चालक गाड़ी का संतुलन नहीं बना पाया और अनियंत्रित होकर वह पलटकर डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना में चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त यातायात को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। .....

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...