गाजीपुर, जून 4 -- गाजीपुर (मरदह) । वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर मरदह थाना के बरही चट्टी के पास वाराणसी की तरफ से आ रही कोल्डड्रिंक लदी डीसीएम का अनियन्त्रित होकर पलट गया। डीसीएम पर लदा कोल्ड ड्रिंक सड़क पर बिखर गया। डीसीएम चालक अभिषेक पासवान निवासी सुलेमापुर देवकली थाना मरदह दुर्घटना के बाद डीसीएम में फस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। दुर्घटना में चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया। चालक अभिषेक पासवान ने बताया कि वह वाराणसी से कोल्डड्रिंक लोड कर बलिया के लिए जा रहा था। बरही फॉरलेन के कट के पास दूसरे लेन से सामने से वाहन आ जाने से अनियन्त्रित होकर बीच डिवाइडर के तरफ जाकर पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...