गाजीपुर, जुलाई 20 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र के मच्छटी चौकी क्षेत्र के पतालगंगा के पास गाजीपुर भरौली मार्ग पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी। हालांकि ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर मतलूक खान पुत्र असगर अली निवासी ग्राम कोट, थाना मंडावर, जिला दौसा राजस्थान से पूछताछ किया। ड्राइवर ने बताया कि मैं बक्सर से गाजीपुर जा रहा था। इसी दौरान हॉर्न बजाते हुए डम्पर आ गया। डम्फर की रफ्तार इतनी तेज थी कि लगा कि भयानक टक्कर हो जाएगी। टक्कर से बचने के चक्कर मे अचानक सडक से निचे गाड़ी को उतारना पड़ा और अनियंत्रित होकर ट्रेलर गड्ढे मे पलट गई। चौकी इंचार्ज मच्छटी श्याम सिंह ने ड्राइवर और कडक्टर बच गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...