गाजीपुर, जुलाई 3 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के औड़िहार में मैदा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिससे चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बुधवार की रात करीब 2 बजे एक ट्रक प्रयागराज से मैदा लादकर गाजीपुर की तरफ जा रहा था। अभी वो औड़िहार में था, तभी बारिश के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें प्रयागराज के बरैत स्थित सिकरहा अतरहां निवासी चालक 21 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र बालेश्वर व खलासी भदोही के करौना निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र हरगेन गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में ही मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह ने दोनों को सीएचसी पहुंचवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...