गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- गाजीपुर (नगसर )। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा अंवती के समीप‌ बीते देर रात्रि को एक बडा सड़क हादसा हो गया। जिसमें टोटो का साकर अचानक तेज आवाज के साथ टूट गया,जिसके कारण सवारियों से भरा टोटो अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे पलट गया। इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई। इस भीषण हादसे में‌ ऑटो सवार दब गये। उनके चीखपुकार की आवाज सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मौके पर दौड़ पडे। टोटो के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिन्हे 108 एम्बुलेंस से सभी तीन लोगों को रेवतीपुर सीएचसी भेंजा गया।टोटो पलटने से हुए इस हादसे में गंम्भीर रूप से घायल पूनम देवी 45, सुनरी देवी 55, चिरई देवी 50 सभी सुहवल थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव की रहने वाली है। घायलों की सूचना उनके परिजनों को ग्रामीणों ने दी तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन आननफानन में निजी वाहन ...