औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो: 20 अस्पताल में भर्ती घायल। अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर-बिरहुनी मार्ग पर मंगलवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवारियां घायल हो गईं, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। जानकारी के अनुसार नंदलाल पुरवा निवासी शनि पुत्र रविन्द्र अपने ई-रिक्शा से सवारियां लेकर बिरहुनी की ओर जा रहा था। रास्ते में सवारियों में शामिल 50 वर्षीय सर्वेश पुत्र सीताराम ने खुद ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया। मोड़ पर पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सभी सवारियां हल्की चोटों से घायल हुईं, जबकि सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रिम्स सैफई रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क संकरी और ऊबड़-खाबड़ होने के कारण हादसे...