नैनीताल, फरवरी 15 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी बाजार में शनिवार की तड़के माल लदा एक ट्रक एक अन्य वाहन को ओवटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा। ट्रक हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। हादसे में दुकान का बाहरी हिस्सा और छत को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि अंधेरा होने के चलते दुकान के अंदर कोई नहीं था। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच बहस शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मामला शांत कराया। दोपहर ट्रक को दुकान से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...