गाजीपुर, मई 18 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि में भड़सर के पास मऊ के तरफ से वाराणसी जा रही पिकअप अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे स्थित अहिरीनिया माता देव स्थान में भीड़ गया। जिससे देव स्थान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। दीवाल टूटने के बाद पिकअप के ऊपर देव स्थान की छत आकर टिक गयी। गनीमत रही कि हादसे में पिकअप चालक सहित उसपर सवार एक महिला एवं एक छोटा बच्चा बाल -बाल बच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को क्षतिग्रश्त पिकअप से बाहर निकाला। चालक शौकत अली निवासी कोसड़ा थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ ने बताया कि दोहरीघाट से सामान गिराकर खाली गाड़ी लेकर वाराणसी जा रहा था। झपकी आने से अनियन्त्रित होने से टक्कर हुई है। पिकअप पर सवार महिला रास्ते में लिफ्ट मांगकर बच्चे के साथ बैठ गयी थी। बाइक और कार में टक्कर, यु...