रुडकी, जनवरी 11 -- बढ़ेडी राजपूतान गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तालाब के पास से गुजर रही एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे के दौरान पिकअप का चालक वाहन के अंदर ही फंस गया। जिसे ग्रामीणों ने खिड़की से खिंचकर किसी तरह बाहर निकाला। बड़ेडी राजपूतान गांव में रविवार को तालाब के पास एक वाहन गुजर रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह चालक को वाहन से बाहर निकाला। गनीतम रही की इस दौरान चालक को कोई चोट नहीं आई। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से तालाब में पलटी पिकअप को बाहर निकलवाया गया। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर तालाब के किनारे किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...