हापुड़, दिसम्बर 2 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास एक कार अनियंत्रत होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार महिला और उनकी बेटी गंभीर घायल हो गई। इस मामले में कार में बैठे घायल महिला के भाई ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला बिजनौर के थाना कोतवाली के करौंदा चौधर निवासी महमूद आरिफ बीती 26 नवंबर को अपनी बहन रेशमा परवीन, सात वर्षीय मोहम्मद तल्हा, दस वर्षीय फायका, चार वर्षीय फिजा, छह वर्षीय मदिहा, छह वर्षीय फाईजा के साथ कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। जब वह एनएच-09 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे तो कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। परिणामस्वरूप कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार रेशमा परवीन और चार वर्षीय फिजा गंभीर रूप से घायल हो ...