बस्ती, जून 30 -- रुधौली। थानाक्षेत्र के बेलगड़ी गांव में खेत की जुताई कर वापस घर आ रहे ट्रैक्टर के पलट जाने पर उसके नीचे चालक आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर किसी तरह से घायल को बाहर निकाला। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेलगड़ी निवासी राकेश भट्ट पुत्र रामयज्ञ भट्ट रविवार को ट्रैक्टर लेकर खेत में जुताई करने गए हुए थे। जुताई कर वह ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकलने लगे अचानक सड़क पर चढ़ने के दौरान टैक्टर पलट गया। हादसे में राकेश अचानक उसी के नीचे दब गए। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर किसी तरह से उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। घायल राकेश भट्ट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...