दुमका, सितम्बर 15 -- दलाही, प्रतिनिधि। साहेबगंज गोबिंदपुर मुख्य पथ के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलबंधा पंचायत के छोटा चुटोनाथ(पहाड़ीबाबा) के समीप अनियंत्रित होकर एक ट्रक वाहन पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर शाम की है। दुमका की ओर से एक ट्रक वाहन सांख्य डब्ल्यू.बी 23 के 2428 तेज रफ्तार से जामताड़ा की ओर जा रहे थे,इसी क्रम में गोलबंधा के छोटा चुटोनाथ मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मसलिया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुचकर घटी घटना की जांच पडताड़ की। इस संबंध में मसलिया थाना प्राभारी राजेश रंजन से बात करने पर बताया कि भारी बारिश के कारण ट्रक की पहिया जमीन में धस जाने से वाहन पलट गई है।इसमे किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई।छतिग्रस्त वाहन पुलिस की निगरानी में है।

हिंदी ह...