सीतापुर, मार्च 19 -- सीतापुर। सीतापुर से शाहजहांपुर जाने वाले नेशनल हाइवे पर शाहजहांपुर की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक पलटने से हुई जोरदार आवाज के बाद आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। स्थानीय निवासियों ने ट्रक के पास जा कर ड्राइवर की मदद की। घटना में ट्रक से कोई जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। ड्राइवर ने बताया कि फोन चार्जिंग पर लगा था फोन निकालते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...