हाजीपुर, नवम्बर 10 -- महुआ। लहरिया कट बाइकिंग करने में सवार गिरकर घायल हो गया। जिसमें उसे चोटें आई। यह घटना रविवार की अपराह्न महुआ पंचमुखी चौक से चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर फरीदपुर कल्याणपुर के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार महुआ के कड़ियों से चकसिकंदर जा रहे बाइक सवार युवक उक्त जगह पर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। जिससे उसे चोटे आई। लोगों ने बताया कि सड़क पर ट्राफिक कम होने के कारण युवा वर्ग लहरिया कट बाइकिंग करते हैं। दिन में गर्मी और रात में ठंड महुआ। दिन में गर्मी और रात में लोगों को ठंड महसूस हो रहा है।रविवार को लोगों ने बताया कि दिन में तो सूरज का तापमान अधिक रहने के कारण पसीना से तर बतर हो जाते हैं। जबकि शाम ढलने के बाद ठंड का एहसास होता है। दिन में तो लोग हल्का कपड़ा पहन कर निकलते हैं। जबकि शाम में उन्हें गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है...