साहिबगंज, नवम्बर 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार के पास शनिवार को अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर एक युवा घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासी अमित रजक (27) सुबह अपने घर के बच्चों को लेकर नया बाजार स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी नया बाजार स्कूल से कुछ दूरी पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...