प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के करेंटी रोड बाईपास के पास मंगलवार शाम करीब 35 वर्षीय युवक बाइक से जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी। एंबुलेंस से घायल युवक के साथ कोतवाली का होमगार्ड जगतपाल अस्पताल गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने कहा कि अनियंत्रित होने के बाद बाइक से युवक सड़क पर गिरा था, काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हुई। प्रतापगढ़ में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...