बागपत, जून 27 -- लैनी हिंडन नदी पुल के समीप अनियंत्रित होकर कार खाई मे पटलने से तीन लोग घायल हो गए।ग्रामीणो ने तीनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले देवन्द्र,वरुण हुड्डा और पिंटू गुरुवार को कार में सवार होकर किसी काम से मेरठ गए थे।शाम को वापस लौटते समय जब वह बालैनी हिंडन नदी पुल के समीप पहुँचे तो सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और बराबर में खाई में जा गिरी।जिसमें तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणो ने तीनो घायलों को कार से निकाला और उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...