रामपुर, जुलाई 11 -- टांडा बाजपुर रोड पर एक खनन से भरा डंपर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर की मदद की और डंपर के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। बृहस्पतिवार सुबह 3:00 बजे चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव अकबरावाद स्टोन क्रेशर से रेता भरकर शिवकुमार पुत्र विजय सिंह कस्बा दद्दू अलीगढ़ निवासी हेल्पर रवि दढ़ियाल से टांडा की तरफ अलीगढ़ को जा रहा था। जैसे ही वह टांडा बाजपुर रोड स्थित जटपुरा की नहर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें चालक और हेल्पर दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जिन्हें निजी चिकित्सक को दिखाया। बृहस्पतिवार दोपहर टांडा बाजपुर रोड पर खाई में पलते डंपर को निकालने के लिए तीन क्रेनों ने टांडा बाजपुर मार्ग पर दोनों साइड...