सहारनपुर, नवम्बर 4 -- शुगर मिल के अधिकारी को छोड़कर लौट रहे चालक की कार अनियंत्रित होकर एक पूर्व प्रधान के घर में घुस गई। हादसे में चालक घायल हो गया, जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। मंगलवार को गांव नयागांव के पूर्व प्रधान राजपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को शुगर मिल की कार मिल अधिकारी को सहारनपुर छोड़कर लौट रही थी। देर रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पूर्व प्रधान राजकुमार के घर में घुस गई। दुर्घटना में कार के एयरबैग खुल गए, जिसके कारण चालक सोनू कुमार निवासी चांदपुर, जिला बिजनौर को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि तेज आवाज सुनकर ग्रामीण गाड़ी के पास पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी ...