संतकबीरनगर, मई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हाइवे पर भुवरिया चौराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर घर के सामने रखे ईंट से टकरा गई। दुर्घटना में सात लोम घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। चौकी नवीन मंडी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात बस्ती जिले के कुछ लोग कार में सवार होकर जा रहे थे। भुवरिया चौराहे के पास मो.अमीन के घर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होने से मो.अमीन के घर सामने रखे ईंट में टकरा गई। दुर्घटना में सात लोग चुटहिल हो गए। घायलों में दो लोग भुवरिया के निवासी हैं। पांच लोग बस्ती के निवासी हैं। घायलों को मामूली चोटें आईं हैं जिनको एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...