औरैया, नवम्बर 30 -- अजीतमल। क्षेत्र के मोहारी गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की और घायलों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ग्राम सोनासी निवासी 40 वर्षीय शिवपाल सिंह ऑटो चलाता है। रविवार दोपहर वह बाबरपुर से सवारियां लेकर बकेवर जा रहा था। ऑटो में करीब दस सवारियों के होने की बात कही गई है। जैसे ही ऑटो मोहारी गांव के पास सर्विस रोड से हाइवे लेन पर चढ़ा, अचानक चालक का हैंडल पर से नियंत्रण हट गया, जिससे ऑटो पलट गया। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने ऑटो को सीधा कराया और सभी सवारियों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में ऑटो चालक शिवपाल सिंह, 50 वर्षीय सरिता देवी पत्नी हरिश्चंद्र निवासी ग्राम पाकरपुर थाना अयाना, तथा ...