कौशाम्बी, मई 31 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एदिलपुर मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अचानक सामने आए मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार छह यात्री जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। करारी से एक ऑटो शनिवार की दोपहर सवारियां भरकर मंझनपुर जा रहा था। एदिलपुर मोड़ के समीप अचानक सामने कोई मवेशी आ गया। इसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार करारी निवासी सुधीर सरोज, जैगम उल्ला, इम्तियाज कुरैशी, मंझनपुर निवासी अमीन अंसारी, सेलरहा पूरब निवासी वासुदेव व सिराथू निवासी प्रवीण कुमार घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने चीख-पुकार के बीच ऑटो में दबे मुसाफिरों को बाहर निकाला। इसके बाद एम्बु...