गंगापार, जून 23 -- प्रयागराज-रीवा हाईवे पर बारा थाना क्षेत्र के गन्ने चौकी अंतर्गत सोमवार सुबह चाकघाट से आ रहा ऑटो नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। ऑटो चाकघाट मध्य प्रदेश से सवारी लेकर प्रयागराज जा रहा था। डांडो चौराहे से लगभग सौ मीटर पहले अचानक सामने नीलगाय आ गया। नीलगाय को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया। ऑटो में सवार 27 वर्षीय धीरज प्रजापति पुत्र रामकरण प्रजापति निवासी ग्राम पड़िवार थाना चाकघाट मध्य प्रदेश, 45 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी राज भगोर प्रजापति निवासी चांदी थाना जवा मध्य प्रदेश, 22 वर्षीय राखी देवी पत्नी धीरज प्रजापति निवासी पड़िवार थाना चाकघाट मध्य प्रदेश,...