गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा। गढ़वा -शाहपुर मार्ग पर गढ़वा थाना अंतर्गत हरैया गांव के समीप एक मोपेड सवार को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त घटना में ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में मझिआंव थाना अंतर्गत बोदरा गांव निवासी सुभाष विश्वकर्मा और उसका चचेरा भाई कंचन विश्वकर्मा शामिल हैं। दोनों घायलों के इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों ऑटो से मेदिनीनगर घर लौट रहे थे। उसी दौरान हरैया गांव के समीप ऑटो के सामने एक मोपेड सवार आ गया। मोपेड सवार को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...