हापुड़, जून 12 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बछलौता फ्लाईओवर के पास शिवा ढाबे की तरफ चावल के कट्टो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में हेल्पर घायल हो गया। पुलिस ने घायल हेल्पर को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराकर क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाकर हाईवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे चावल के कट्टो से भरा एक ट्रक दिल्ली से बिहार जा रहा था। ट्रक को चालक दिनेश कुमार चला रहा था व हेल्पर चाडरा थाना महुली जिला सीतापुर निवासी आशीष ट्रक में सवार था। जैसे ही ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग नौ स्थित बछलौता फ्लाईओवर के पास शिवा ढाबे पर पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने पर यह हादसा हुआ है। हादसे क...