रामपुर, फरवरी 28 -- गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम चकरपुर कदीम निवासी मुरली, सेवाराम तथा चालक चंद्रपाल ई रिक्शा से बड़ा गांव बाजार जा रहे थे,तभी रास्ते में एक अन्य सवारी ई रिक्शा में अनाज से भरा कट्टा लेकर बैठ गई जिससे ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और रिक्शा अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकराते हुए पलट गई। रिक्शा पलटने से चालक चंद्रपाल सिंह तथा ई-रिक्शा में सवार सेवा राम तथा मुरली गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सेवाराम तथा मुरली की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि चालक चंद्रपाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...