हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ स्थित गुरुवार की सुबह को थाने के पास बस को बचाने के चक्कर में आम से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। पिकअप में सवार महिला समेत तीन लोग बाल बाल बच गए। हादसे में आम सड़क पर बिखर गए। हादसे को लेकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पिकअप को हाइवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। गुरुवार की तड़के बुलंदशहर से आम लेकर एक पिकअप गढ़ रोड स्थित नवीन फल मंडी में आ रही थी। एनएच9 पर थाना हापुड़ देहात के पास बस को बचाने के चक्कर में तेज पिकअप अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। हादसे में आम की पेटियां हाइवे पर बिखर गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे। हादसे में तीनों लोग बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि हादसे क...