फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- नवाबगंज संवाददाता। नगर के मोहल्ला पुराना गनीपुर निवासी प्रताप बाथम शुक्रवार पत्नी सुमन देवी की दवा लेने फर्रुखाबाद गए थे। दवा लेकर फर्रुखाबाद से प्रताप पत्नी सुमन के साथ दोपहर बाद ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। तभी गांव वेग के पास गांव निवासी मोहनलाल साइकिल से घर से खेत पर जा रहे थे। अचानक ऑटो के सामने आने से चालक ने साइकिल को बचाने का प्रयास किया लेकिन आटो और साइकिल में आमने सामने की भिड़ंत में ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में ऑटो सवार प्रताप बाथम व पत्नी सुमन देवी व साइकिल सवार मोहनलाल घायल हो गए। लोगों ने 108 पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट राहुल कुमार व ईएमटी निखिल कुमार ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। जहां सीएचसी अधीक्षक डाक्टर लोकेश शर्मा ने गंभीर रूप से घायल गां...