मिर्जापुर, जून 14 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटने से उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल सोनभद्र चले गए। सोनभद्र जनपद के मराची गांव निवासी 48 वर्षीय गंगा सिंह और जमगाई सोनभद्र निवासी 52 वर्षीय ओम प्रकाश यादव स्कॉर्पियो से शुक्रवार की रात चुनार की तरफ जा रहे थे। तभी राजगढ़ चुनार मार्ग के मोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर हिनौता गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार दोनों लोगघायल हो गए। जबकि स्कार्पियो चालक 38 वर्षीय राजू पाल बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्...