गिरडीह, दिसम्बर 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय - गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे पंचायत के मंझलाडीह गांव में रविवार की रात एक अनियंत्रित स्कार्पियो बिजली के पोल से टकरा गई। हालांकि इस घटना से किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है। पोल से टकराने के बाद बिजली का पोल गाड़ी में ही गिर गया। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को हल्की - फुल्की चोट आई है। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो (जेएच 15 डब्लू 4339) गिरिडीह से जामताड़ा की ओर बारात जा रही थी। इसी क्रम में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। घटनास्थल से वाहन चालक भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...