आजमगढ़, नवम्बर 10 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के घिंहापुर चट्टी के पास रविवार की सुबह मवेशी को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में स्कार्पियो पर सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। गाजीपुर जनपद के बनगांव निवासी युवराज यादव की रिश्तेदारी मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव में है। बीमार रिश्तेदार रामलवट को देखने के लिए स्कार्पियो से जा रहे थे। स्कार्पियो में 60 वर्षीय युवराज यादव, 50 वर्षीया गायत्री, 22 वर्षिया शिवांगी यादव, 38 वर्षीय आलोक यादव, 13 वर्षीय आयुष यादव, 12 वर्षीय अभिनव और 35 वर्षीया नीलम सहित नौ लोग सवार थे। मेंहनगर-खरिहानी मार्ग पर स्थित घिंहापुर चट्टी के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटन...