चतरा, अप्रैल 8 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मिलन चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित सब्जी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि सब्जी से भरा पिकअप वाहन हजारीबाग की ओर से चतरा जा रहा था। जबकि प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी की जुलूस निकली हुई थी। इसी क्रम में सब्जी वाहन साइड लेकर निकलने की कोशिश किया। परंतु वाहन का नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में मुख्य सड़क के किनारे बना नाली ध्वस्त व काफी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि मंगलवार की सुबह होते ही सब्जी वाहन को घटनास्थल से हटा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...