हाथरस, नवम्बर 18 -- सासनी। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित कोतवाली चौराहा के निकट सोमवार को एक वैन हाथरस की ओर से आ रहे कैंटर से टकरा गई। जिससे ईको में बैठे यात्रियों में एक महिला घायल हो गई। आगरा निवासी रतन सिंह अपने परिवार के करीब आधा दर्जन सदस्यों के साथ वैन में सवार होकर गंगा स्नान कर लौट रहा था। जैसे ही कोतवाली चौराहा के निकट पहुंचे सामने से आ रहे एक कैंटर से अनियंत्रित होकर वैन टकरा गई। जिससे यात्री चुटैल हो गईं। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये और पुलिस जवानों और लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...