गाजीपुर, सितम्बर 10 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव के पास सोमवार की देर रात सड़क के पटरी पर टहल रही महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला 40 फीट दूर जाकर गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद पिकअप समेत चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय महिला कुंती देवी पत्नी स्वर्गीय नंदू राम खाना खाने के बाद सड़क किनारे बनी पटरी पर टहल रहीं थी। इसी दौरान रात 11 बजे जंगीपुर यादव मोड़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला उछलकर कई फीट दूर जा गिरी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुं...