छपरा, मार्च 8 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा-सीवान मेन रोड में रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव के समीप पचपतरा जाने वाले मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने अधेड व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के 65 वर्षीय शिव शंकर महतो बताए जाते हैं। वह बाजार कर घर लौट रहे थे कि तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया । घटना से गुस्साये लोगों ने छपरा-सीवान मेन रोड पर शव रख कर घंटे भर जाम रखा। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे और वरीय पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े हुए थे। उधर सूचना मिलते ही रिविलगंज थाने के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं कुछ लोग बता रहे थे कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मौत की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली कि चीख पुकार शुरू हो गयी। जाम रहने के कारण पटन...