सीवान, नवम्बर 18 -- बड़हरिया। बड़हरिया गोपालगंज - मुख्यमार्ग के बाबूहाता बाजार के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कब्रस्तान के बाउंड्री से टकराते हुए बिजली के खंभे में जोरदार ठोकर मार दिया। इससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज चल रही है। स्कॉर्पियो में आठ व्यक्ति सवार थे। हालांकि, स्कॉर्पियो चालक अन्य सवार लोग बाल बाल बच गए है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो एक तिलक समारोह में शामिल होकर उसी से लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर कब्रस्तान के बाउंड्री से टकरा कर बिजली के पोल में जोरदार टकर मार दिया। हालांकि भगवान का शुक्र था कि कोई बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...