कानपुर, दिसम्बर 21 -- मंगलपुर। बाजरा लादकर झींझक मंडी जा रहा तेज रफ्तार लोडर रविवार दोपहर बाद अनियंत्रित होकर मंगलपुर कस्बे में सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जाकर पलट गया। दुर्घटना में दुकानदार चुटहिल हो गया। उसको उपचार के लिए भेजा गया है। डेरापुर थाना क्षेत्र के कुढ़ावल गांव का रहने वाला चालक संतोष कुमार लोडर में बाजरा लादकर रविवार को झींझक मंडी जा रहा था। मंगलपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार लोडर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी असगर उर्फ छोटे की लकड़ी की दुकान पर जाकर पलट गया। दुर्घटना में दुकानदार असगर चुटहिल हो गया। उसको उपचार क लिए परिजन ले गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। मंगलपुर इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दुकानदार को मामूली चोटें आई हैं। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...