मिर्जापुर, जून 3 -- सक्तेशगढ़। अहरौरा थाना क्षेत्र बनइमिलिया गांव मोड़ पर अनियंत्रित बोलेरो पलटने से दो लोग जख्मी हो गए। बोलेरो सवार सक्तेशगढ़ निवासी 28 वर्षीय रणवीर पाल व सुरेंद्र दोनों बनइमिलिया गांव राजेश पाल के यहां बारात में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही चालक रणवीर बोलेरो लेकर बनइमिलिया गांव मोड़ पर पहुंचा। तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में फिल्मी स्टाइल में पलट गई। हादसे में दोनों मामूली रुप से चोटिल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...