बस्ती, मार्च 1 -- बस्ती। छावनी के अमोढ़ा क्षेत्र के चतुर्भुज मंदिर लोनियापार मार्ग पर अमोढ़ा के ही रहने वाले (25) हरीश चौहान निवासी मनकैपुरवा अमोढ़ा जो किसी काम से चतुर्भुज मार्ग लोनियापर गांव की तरफ जा रहे थे। देर शाम बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे हरीश के सिर पर गंभीर चोटे लग गई। हादसे में हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना परिजन पाते ही मौके पर पहुंचकर शव को लेकर घर चले गए। हरीश चौहान तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। उसका बड़ा भाई दिनेश दुबई में काम करता है। हरीश और छोटा भाई चंदन नासिक में मजदूरी करते थे। दो दिन पूर्व हरीश नासिक से घर आया था। हरीश की मौत से परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...