औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- एनएच-19 पर जोगिया गांव के पास बाइक से गिरकर एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सदर अस्पताल लाया गया। घायल छात्रा की पहचान बरियावां गांव निवासी जनेश्वर यादव की 20 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि शोभा अपने भाई रंजन के साथ बारुण स्थित केशव सिंह यादव महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा देने जा रही थी। जोगिया के पास बाइक अनियंत्रित हुई और वह गिरकर घायल हो गई। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...