रुडकी, सितम्बर 19 -- बाइक पर सवार होकर एक युवक शुक्रवार को रुड़की की ओर जा रहा था। मंगलौर कोतवाली के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जावेद निवासी बंदरटोल शुक्रवार की दोपहर को अपनी बाइक पर रुड़की की जा रहा था। मंगलौर कोतवाली के पास बाइक अनियंत्रित हुई तो सड़क पर गिर गया। जावेद को सिर पर गंभीर चोट लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...