मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के भावां बाजार में गुरुवार की शाम बच्चे को बचाने में बाइक पर सवार दो महिलाएं सड़क पर गिरने से जख्मी हो गईं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मंडलीय अस्पताल भेज दिया है। क्षेत्र के इमिलिया चौरासी गांव की 35 वर्षीय सविता तथा 40 वर्षीय सरिता अपने रिश्तेदार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...