अयोध्या, अक्टूबर 4 -- रौजागांव,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिलवल गांव के समीप एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित हो गया जिससे बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में ग्राम दनापुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी निवासी 30 वर्षीय दिलीप पुत्र अलगू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा प्रशांत पांडेय ने घायल को आनन फानन में सीएचसी मवई पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घायल युवक अपने रिश्तेदारी में डिलवल गांव आया था,यहां से जाते समय उसकी बाइक गड्ढे में गिर गई जिससे वह घायल हो गया। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...