औरैया, नवम्बर 20 -- जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के पास एक अनियंत्रित बाइक फिसल जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल हुए युवकों की पहचान आर्यन पुत्र गौरव दीक्षित निवासी नारायणपुर चुंगी औरैया, साहिल पाल पुत्र अवधेश निवासी ब्रह्मनगर औरैया तथा नितिन यादव पुत्र अजमेर सिंह निवासी आर्यनगर औरैया के रूप में हुई। तीनों युवक बाइक से जा रहे थे कि अचानक वाहन असंतुलित होकर फिसल गया। तेज रफ्तार के कारण वे सड़क पर दूर तक घिसटते हुए गिर पड़े जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया। चिकित्सकों...