हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 युवक की अचानक मौत से परिजनों में मचा कोहराम 0 मौदहा से सामान लेकर घर लौटते समय हुआ हादसा फोटो- 13- मृतक जितेंद्र कुमार। मौदहा, संवाददाता। शुक्रवार दोपहर परचून की दुकान का सामान खरीदकर घर लौटते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र राम किशोर शुक्रवार को मौदहा कस्बे से सामान लेकर अपने गांव लौट रहा था। गांव से कुछ दूरी पहले ही अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।...