कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पूरामुफ्ती कोतवाली के पुरानी बाजार में रविवार शाम बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में पीछे बैठी किशोरी समेत तीन लोग घायल हो गए। चरवा कोतवाली के बलीपुर टाटा गांव निवासी रोहित कुमार अपनी बहन सीमा और साथी संजय कुमार के साथ बाइक से रविवार को प्रयागराज के लाल बिहारा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में घर लौटने के दौरान पूरामुफ्ती के पुरानी बाजार बिहका गांव के समीप सड़क पर पड़े नाली के कीचड़ में फिसल कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वह तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिये पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...