भभुआ, मई 17 -- सुखारीपुर से अपने गांव बिदुरी जाने के दौरान तीनपुलिया के पास हुई घटना बेलांव थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गई सदर अस्पताल रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के मइडाड़-एकवनी पथ में तीनपुलिया के पास शनिवार को अनियंत्रित बाइक पलट गई, जिससे युवा बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 42 वर्षीय महेंद्र साह अधौरा थाना क्षेत्र बिदुरी गांव का निवासी था। घटना की सूचना पर पहुंची बेलांव थाने पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र साह अपने रिश्तेदार के घर सोनहन थाना क्षेत्र सुखारीपुर गया था। वहां से बाइक से अपने गांव बिदुरी लौट रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसकी मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई। इस बात की खबर मिलते ही बेलांव थाने की प...