गंगापार, मई 4 -- सकरामऊ में बारात से लौट रहे दंपती की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों घायल हो गए। आस पास के लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के झाऊ का पूरा निवासी सूरज कुमार पुत्र श्याम लाल अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ निमंत्रण में सम्मिलित होने आए थे। शनिवार की देर रात निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे थे कि प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर मऊआइमा के सकरामऊ में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने से दंपती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...