बांदा, मई 12 -- बबेरू। अचानक बोलेरो आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर नाला में जा घुसी। इससे बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। घायल सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के मिलाथू गांव निवासी 18 वर्षीय सुधीर पुत्र सुरेश, 12 वर्षीय कमल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बांदा, 15 वर्षीय श्रवण पुत्र सुरेश वर्मा निवासी हड़हामाफी, शिवकांत पुत्र राजा भैया निवासी आहार बाइक से आहार गांव जा रहे थे। बड़ेगांव के पास अचानक बोलेरो आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी। बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...